आईफा के टिकट के नाम पर टूर पैकेज देकर 66 लोगों से 1 करोड़ ठगने वाले शातिर बदमाश को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा
इंदौर / टूर एंड हॉलिडे पैकेज के नाम पर 66 लोगों से करीब एक करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी इंदौर में मार्च में होने वाले आईफा अवाॅर्ड के टिकट उपलब्ध कराने के नाम पर भी लोगों को टूर पैकेज बेचकर झांसे में ले रहा था। आरोपी के खिलाफ पलासिया पुलिस ने केस दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पुणे निवासी आरोपी जिग्नेश कुमार (25) को गिरफ्तार किया है। वह छह महीने से इंदौर में लोगों को टूर एंड हॉलिडेे पैकेजेस के नाम पर कॉल सेंटर के जरिए फोन कर बुलाता। फिर इंदौर में होने वाले आईफा अवाॅर्ड के टिकट भी उपलब्ध करवाने का झांसा देकर उन्हें अपनी कंपनी के टूर पैकेज की बुकिंग करवा रहा था। इसने पलासिया इलाके में इग्नाईट कॉर्प सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का ऑफिस भी खोल लिया था। ये लोगों को प्रीमियम टूर एंड पैकेजेस सस्ते दामों में देकर उनके रुपए लेकर गायब हो गया था।
ठगी का तरीका- कंपनी की सील, 17500 रु. मिले
आरोपी शहर के मॉल में घूमकर कंपनी का प्रमोशन करता था। लोगों को सस्ते टूर एंड हॉलिडे पैकेज उपलब्ध करवाने के लिए फ्री में आईफा अवाॅर्ड के टिकट, जिम मेंबरशिप, क्लब एंड रिसॉर्ट मेंबरशिप के ऑफर देकर उनसे फॉर्म भरवाकर उनकी निजी जानकारी व मोबाइल नंबर व पते हासिल कर लेता था। इसने खुद के ऑफिस में कॉल सेंटर खोल लिया था। पुलिस को जब इसके खिलाफ शिकायत मिली तो ये ऑफिस पर ताले डालकर भागने की फिराक में था। इसके कब्जे से कई लोगों के भरे फॉर्म, फाइलें, इग्नाइट कॉर्प सर्विस लिमिटेड कंपनी की सील, 17,500 रुपए, बैंकों के एटीएम कार्ड, शपथ-पत्र, आफर लेटर, मोबाइल सिम कार्ड, लैपटॉप, प्रिंटर एवं अन्य दस्तावेज मिले हैं।