भागलपुर में बिसलेरी बॉटलिंग प्लांट के कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या

भागलपुर में बिसलेरी बॉटलिंग प्लांट के कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या


भागलपुर / बिसलेरी बॉटलिंग प्लांट के कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी मुन्ना ठाकुर (45) के रूप में की है। मुन्ना ठाकुर और उसका छोटा भाई संतोष कुमार भागलपुर स्थित बिसलेरी बॉटलिंग प्लांट में काम करता था। शनिवार रात करीब 11 बजे मुन्ना स्टाफ रूम में सोने चला गया। उसका भाई संतोष गार्ड रूम में सो रहा था। रविवार सुबह जब कंपनी की गाड़ी आई तब संतोष ने उठकर गेट खोला। इसके बाद जब वह स्टाफ रूम में गया तो देखा कि भाई का शव जमीन पर पड़ा है। उसने तुरंत फोन कर घटना की जानकारी कंपनी के सीनियर और पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि युवक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। शुरूआती जांच में यह मामला हत्या का लग रहा है। मृतक मुन्ना ठाकुर कंपनी में ब्लोइंग ऑपरेटर का काम करता था। वह मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के बहीलवारा गांव का रहने वाला था।