भू-माफिया बॉबी की पुलिस रिमांड तीन दिन बढ़ी; कोर्ट में पानी मांगा, फिर बोला- मैं बोतल से पानी नहीं पीता हूं

भू-माफिया बॉबी की पुलिस रिमांड तीन दिन बढ़ी; कोर्ट में पानी मांगा, फिर बोला- मैं बोतल से पानी नहीं पीता हूं


इंदौर / भू-माफिया बाॅबी छाबड़ा की रिमांड खत्म होने पर बुधवार को खजराना पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। खजराना पुलिस ने कोर्ट में बॉबी से संस्था से जुड़े कई दस्तावेज और जब्त करने की बात कहते हुए रिमांड बढ़ाने की मांग की। इस पर कोर्ट ने 22 फरवरी तक की रिमांड और बढ़ा दी। अब खजराना पुलिस 22 फरवरी को बॉबी को फिर कोर्ट पेश करेगी। इधर, कनाड़िया पुलिस की टीम भी बॉबी के रिमांड के लिए कोर्ट पहुंची थी। कोर्ट में बाॅबी के वकील अमित त्रिपाठी ने पक्ष रखते हुए बताया कि पुलिस बॉबी से पात्र-अपात्र लोगों की जानकारी ले रही है, जबकि यह काम तो सहकारिता विभाग के अफसरों का है। वह तय करेंगे की संस्था में पात्र और अपात्र कौन है। इधर, बाॅबी छाबड़ा को जैसे ही पुलिस कोर्ट लेकर आई तो कोर्ट रूम में घुसते ही बॉबी ने पानी के लिए पीने मांगा। इस पर कोर्ट ने पुलिस को उसे पानी उपलब्ध करवाने को कहा। बॉबी के लिए खजराना टीआई प्रीतम सिंह ठाकुर ने पानी की बोतल मंगवाई। जैसे ही पुलिस जवान पानी की बोतल लेकर आए तो टीआई ठाकुर ने पहले पानी खुद पी कर चेक किया फिर पास खड़े टीआई कनाड़िया आर डी कानवा ने पानी पीया। इस दौरान बॉबी ने पानी पीने से इंकार किया और कहा कि मैं बोतल से पानी नहीं पीता। बाद में ग्लास नहीं होने से उसने पानी नहीं पिया और फिर कोर्ट में घुसते ही बीपी की दवा बुलाने के लिए मांग की तो उसे वह दवा उपलब्ध करवाई गई। इधर, पुलिस ने भी कोर्ट के समक्ष काफी मजबूती के साथ अपना पक्ष रखा तो कोर्ट ने बॉबी की रिमांड भी बढ़ा दी।