ब्रजेश ठाकुर समेत 19 दोषियों की सजा पर आज होगी सुनवाई
मुजफ्फरपुर / बहुचर्चित बालिका गृह कांड में मंगलवार को मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत 19 दोषियों की सजा पर सुनवाई होगी। ब्रजेश ठाकुर के परिजन दिल्ली में पहले से ही जमे हुए हैं। सोमवार की सुबह भी कई दोषियों के परिजन नई दिल्ली के लिए मुजफ्फरपुर से रवाना हुए। हालांकि, दोषी करार दिए गए डॉ. अश्विनी समेत कई अन्य दोषियों के परिजन दिल्ली नहीं गए। बालिका गृह कांड में पिछले मंगलवार को ही दोषियों को सजा होनी थी, लेकिन जज के अवकाश पर होने की वजह से सुनवाई टल गई थी। ब्रजेश ठाकुर समेत अन्य दोषियों को साकेत कोर्ट से क्या सजा होगी, इस पर मुजफ्फरपुर समेत पूरे देश की नजर है।
मुख्य आरोपी ब्रजेश पर गैंगरेप समेत 23 आरोप
बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर पर अन्य आरोपों के साथ गैंगरेप का भी आरोप है। गैंगरेप समेत 23 आरोपियों में कोर्ट ने ब्रजेश ठाकुर को दोषी पाया है। सभी 23 आरोपों को लेकर ब्रजेश को कोर्ट सजा सुनाएगी। जेल की सलाखों में बंद बाकी आरोपियों पर भी अगल-अलग चार्ज है। ब्रजेश समेत 4 आरोपियों पर बालिका गृह में रह रही किशोरियों के साथ गैंगरेप, छेड़खानी, मारपीट व यौन हिंसा समेत अन्य कई आरोप हैं। जेल की सलाखों में बंद सात महिलाओं पर किशोरियों से दुष्कर्म अथवा यौन हिंसा जैसे अपराध की साजिश में शामिल होने का आरोप है।