चक्रधरपुर फुटबॉल खेलने गए आदित्यपुर के युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग में वारदात की आशंका
चाईबासा / चक्रधरपुर में फुटबॉल खेलने गए आदित्यपुर के फुटबॉल खिलाड़ी मंगल सुरीन (25) की हत्या कर दी गई। युवक 5 जनवरी को मैच खेलने के लिए चक्रधरपुर गया था। खुलासा मंगलवार को हुआ जब अज्ञात लाश की पहचान हुई। पुलिस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है।
चाईबासा सदर के एसडीपीओ अमर पांडेय ने युवक की शिनाख्त के लिए क्षतविक्षत लाश की तस्वीर वाट्सएप पर डाली। संदेह पर आदित्यपुर थाना में भी भेजा। मृतक के शरीर पर मौजूद ट्रैकसूट में लिखे लोगो व क्लब के नाम के आधार पर आदित्यपुर थाना ने खोजबीन की तो युवक की पहचान हुई। 10 जनवरी को तांतनगर में पुलिस ने कोकचो टोला गितिलंग के पास कांदामांदा पहाड़ की तलहटी पर प्लास्टिक की रस्सी से बांधकर फेंके शव को बरामद किया था, पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान की कोशिश की।
मर्डर का केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है
युवक की शिनाख्त हो गई है। रस्सी से बंधा शव मिला था। अब इसपर मर्डर का केस दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। जांच जारी है। -परमानंद यादव, तांतनगर प्रभारी