छपरा में बेकार पड़ी आईसीयू में आई जान, मरीज भी भर्ती; भास्कर पड़ताल में सामने आया था सच

छपरा में बेकार पड़ी आईसीयू में आई जान, मरीज भी भर्ती; पड़ताल में सामने आया था सच


छपरा. राज्य सरकार के आदेश पर छपरा सदर अस्पताल का आईसीयू चालू करा दिया गया है। बिहार के 38 जिलों की पड़ताल में सामने लाया था कि कैमूर, गोपालगंज, सासाराम, छपरा, बेतिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, जहानाबाद और हाजीपुर में आईसीयू बेकार पड़ी है, सिर्फ मुंगेर में चालू हालत में है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर छपरा के सिविल सर्जन डॉ. माहेश्वर झा ने सदर अस्पताल की आईसीयू को चालू करा दिया। आईसीयू के स्थायी संचालन के लिए ओपीडी के चिकित्सक केएन दुबे को आईसीयू में पोस्टिंग की गई है। फिलहाल दो नर्सों के साथ आईसीयू को गंभीर मरीजों के लिए शुरू कर दिया गया। शुक्रवार से ही मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज भी किया जाने लगा।