डीसी आकांक्षा रंजन ने ध्वजारोहण किया, सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने की अपील

डीसी आकांक्षा रंजन ने ध्वजारोहण किया, सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने की अपील


लोहरदगा / कर्फ्यू के दौरान 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को बीएस कॉलेज स्टेडियम में डीसी आकांक्षा रंजन ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने की अपील की। इधर, पेशरार, भंडरा, किस्को, कैरो, कुडू थाना थाना क्षेत्र लागू कर्फ्यू में आवश्यक सामान की खरीद के लिए रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 तक तक ढील दी गई थी। जबकि लोहरदगा नगर क्षेत्र, सेन्हा प्रखंड क्षेत्र तथा लोहरदगा प्रखंड ग्रामीण क्षेत्र में 30 मीनट की ढील दी गई। यहां सुबह 10.30 बजे से 11 बजे के बीच झंडोत्तोलन के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई थी। बताते चलें कि सीएए के समर्थन में 23 जनवरी को निकाली गई रैली पर पथराव से भड़की हिंसा के बाद यहां गुरुवार से कर्फ्यू लागू है।


ड्रोन से रखी जा रही नजर


इस बीच हालात को सामान्य बनाने में अधिकारियों व जवानों की टीम जुटी है। शांति और सद्भाव बिगाड़ने वाले उपद्रवी तत्वों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।  ड्रोन से मोहल्लों आदि में गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। आईजी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि शांति व्यवस्था भंग करनेवाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। घटना की हर पहलु पर अलग तरह से जांच की जा रही है। आईजी ऑपरेशंस, रेंज डीआईजी और पांच एसपी रैंक के अधिकारी लोहरदगा में लगातार कैंप कर स्थिति सामान्य बनाने के लिए पहल कर रहे हैं। 


 दो दिनों बाद किया गया मेमो ट्रेन का परिचालन
इधर, लोहरदगा में रैपिड एक्शन फोर्स के जवान शहर के अलग-अलग हिस्सों में फ्लैग मार्च करते हुए शांति व्यवस्था कायम करने की कोशिश में जुटे हैं। लोगों को घर में ही रहने की सख्त हिदायत दी गई। जिला प्रशासन द्वारा लोगों को अफवाह ना फैलाने और शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। दो दिनों तक रेल सेवा बाधित रहने के बाद शनिवार को मेमो ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है। हालांकि बस और छोटे यात्री वाहनों का परिचालन अभी बंद है। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


आईजी कर रहे कैंप, हालात पर नजर रख रहे अफसर
लोहरदगा में चप्पे-चप्पे पर रैपिड एक्शन फोर्स, सीआरपीएफ, जैप और जिला पुलिस बल के जवान तैनात हैं। शांति व्यवस्था बहाल करने में 15 डीएसपी ने माेर्चा संभाल रखा है। आईजी नवीन सिंह व साकेत कुमार सिंह ने लाेहरदगा में कैंप कर रखा है। 5 आईपीएस अधिकारियों के साथ डीसी आकांक्षा रंजन सदर थाना में बनाए गए नियंत्रण कक्ष से स्थिति पर नजर रख रही हैं। क्षेत्र में वज्र वाहनाें से जवानों ने फ्लैग मार्च किया।