दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ रैली करेंगे नीतीश, 2 सीट पर चुनाव लड़ रही जदयू

दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ रैली करेंगे नीतीश, 2 सीट पर चुनाव लड़ रही जदयू


पटना / बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ रैली करेंगे। नीतीश की पार्टी जदयू दिल्ली में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। जदयू को दो सीट मिली है। नीतीश इन्हीं दोनों सीटों पर प्रचार के लिए भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान अध्यक्ष के साथ मंच साझा करेंगे।


नीतीश संगम विहार में जेपी नड्डा के साथ शाम चार बजे और बुराड़ी में अमित शाह के साथ शाम साढ़े छः बजे चुनावी सभा करेंगे। बुराड़ी से जदयू ने शैलेंद्र कुमार और संगम विहार से कैंसर विशेषज्ञ एन सी गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है। इन दोनों सीटों पर पूर्वांचल के वोटरों की संख्या अधिक है।