दो ज्वेलरी दुकानाें से दिनदहाड़े साढ़े छह लाख के जेवर से भरे बैग ले भागे अपराधी, दुकानदारों में दहशत

दो ज्वेलरी दुकानाें से दिनदहाड़े साढ़े छह लाख के जेवर से भरे बैग ले भागे अपराधी, दुकानदारों में दहशत


रामगढ़ / शहर के दो ज्वेलरी दुकानों से अपराधी शुक्रवार काे सोने-चांदी के जेवर से भरे बैग लेकर फरार हो गए। तीन घंटे के बीच दिन-दहाड़े दो ज्वेलरी दुकानों से जेवरातों की लूट से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन कर सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाल कर अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है। घटना से दुकानदारों में दहशत है। शहर के बाजारटांड़ के गढ़बांध राेड मोड़ में न्यू मोती ज्वेलरी दुकान के संचालक छतरमांडू निवासी वर्तमान में पारसोतिया में किराए में रखने वाले वीरेंद्र सोनी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह 11.45 बजे अपनी बाइक से जेवरात का थैला लेकर दुकान आए। यहां, देखा कि दुकान के गेट पर मैला पड़ा हुआ। इस पर बाइक को दुकान के पास ही खड़ा कर मैला को साफ करने लगा। इस बीच एक युवक ने तेजी से बाइक में टांगे थैला लेकर सड़क की ओर दौड़ा और बाइक में सवार होकर चट्टी बाजार की ओर भाग गया।


हालांकि, पड़ोस की महिलाओं ने युवक को थैला को लेकर जाते देख कर शोर मचाया, तो संचालक वीरेंद्र साेनी ने बाइक से पीछा करने की कोशिश की। लेकिन, तब तक युवक भाग निकला। संचालक ने बताया कि थैला में करीब सोने-चांदी के ढाई लाख रुपए के जेवरात थे। इसमें, ग्राहक के भी जेवरात थे।