एसटीईटी का प्रश्नपत्र लेट से पहुंचा, अभ्यर्थियों ने किया बहिष्कार, एएन कॉलेज केंद्र की परीक्षा रद्द
पटना / एसटीईटी- 2019 के दौरान मंगलवार को राज्य के कई सेंटरों पर प्रश्नपत्र देर से पहुंचने के कारण अभ्यर्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। पटना में एएन कॉलेज केंद्र पर दूसरी पाली की परीक्षा में अभ्यर्थियों का आरोप है कि उन्हें 40 मिनट की देरी से प्रश्नपत्र मिला। कई को प्रश्नपत्र मिला तो ओएमआर शीट नहीं मिली। इसके बाद परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। यहां सिर्फ महिलाओं के लिए सेंटर बनाया गया था।
हंगामे के बाद बिहार बोर्ड ने राज्य के चार सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पटना में एएन कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पेपर-2 तथा सहरसा के आरएम कॉलेज तथा गोपालगंज के महिंद्रा महिला कॉलेज और मुजफ्फरपुर के एलपी शाही परीक्षा केंद्र पर पेपर 1 की परीक्षा रद्द की गई है।
गोपालगंज, सहरसा और मुजफ्फरपुर के एक-एक केंद्र की भी परीक्षा रद्द
बोर्ड अध्यक्ष ने प्रश्नपत्र देर से पहुंचने के सवाल पर कहा कि जिलाधिकारियों से जो रिपोर्ट मिली है उसके अनुसार कहीं भी प्रश्नपत्र देर से नहीं पहुंचा है। इन जगहों पर 5-10 मिनट की देरी हुई है। अभ्यर्थियों के हंगामे का मूल कारण परीक्षा की कड़ाई थी। चारों केंद्रों पर रद्द हुई परीक्षा को फरवरी के अंत में फिर आयोजित किया जाएगा।
आनंद किशोर ने कहा कि इन चारों परीक्षा केन्द्रों पर हंगामा करने वाले दोषी परीक्षार्थियों को चिन्हित किया जा रहा है। कुछ परीक्षार्थियों को चिन्हित भी किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिनके विरुद्ध प्राथमिकी हुई है, उन्हें अयोग्य घोषित कर फिर से आयोजित परीक्षा में शामिल होने का अवसर नहीं दिया जाएगा। जिन केंद्रों की परीक्षा रद्द हुई है वहां करीब साढ़े चार हजार परीक्षार्थी हैं। राज्य में कुल 317 केंद्रों पर पेपर-1 में 1.81 लाख और पेपर-2 में 65503 अभ्यर्थी थे।
खगड़िया में परीक्षा केंद्र से पकड़े गए 29 लोग, फर्जीवाड़े की आशंका
एसटीईटी देने के लिए देर से पहुंचने पर एंट्री नहीं मिलने और ओएमआर सीट की कमी को लेकर जमुई, सहरसा, भोजपुर, औरंगाबाद समेत कई जिलों में हंगामा हुआ। वहीं खगड़िया में परीक्षा से एक दिन पहले सोमवार देर रात को रोजबड एकेडमी केंद्र से 29 लोगों को हिरासत में लिया गया। केंद्राधीक्षक व विभागीय कर्मियों की मिलीभगत से परीक्षार्थियों की मदद की तैयारी की बात कही जा रही है। एसडीओ धर्मेंद्र कुमार बोले-जांच की जा रही है कि अनधिकृत लोग वहां कैसे पहुंचे।