गया में युवक की गोली मारकर हत्या, फल्गू नदी में फेंकी लाश
गया / बिहार के गया जिले में बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी और उसकी लाश फल्गू नदी में फेंक दी। घटना विष्णुपद थाना क्षेत्र के श्मशान घाट के पास की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान अनुज सिंह को रूप में हुई जो श्मशान घाट के पास दुकान चलाता था।
वारदात के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात युवक फल्गू नदी में गया था। यहीं तीन अपराधियों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। आसपास के लोग जब गोली चलने की आवाज सुन वहां पहुंचे तो देखा कि युवक की लाश नदी में पड़ी है। विष्णुपद थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि अब तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि अपराधियों ने किन कारणों से वारदात को अंजाम दिया है। परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। मौके से एक पिस्टल बरामद किया गया है।