घटना पत्थलगड़ी से संबंधित है या नहीं, ये जांच का विषय: एसपी

घटना पत्थलगड़ी से संबंधित है या नहीं, ये जांच का विषय: एसपी


चाईबासा / पश्चिमी सिंहभूम के गुलीकेरा गांव  में 7 लोगों की हत्या पर एसपी इंद्रजीत महथा का कहना है कि यह घटना पत्थलगड़ी से संबंधित है या नहीं ये जांच का विषय है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने कहा- ये महज इतेफाक है कि हत्या करने वाले सभी पत्थलगड़ी के समर्थक हैं जबकि जिनकी हत्या हुई है, वे सभी पत्थलगड़ी के विरोधी हैं। बुधवार को एसपी ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। इधर, रांची में एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा ने कहा कि मामले की जांच एसआईटी करेगी। जल्द ही जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया जाएगा।


क्या है मामला
पत्थलगड़ी समर्थकों ने सात ग्रामीणों को पश्चिमी सिंहभूम के गुलीकेरा गांव से रविवार को अगवा कर लिया था। 19 घंटे के सर्च ऑपरेशन के दौरान अति नक्सल प्रभावित गुलीकेरा गांव से 3 किलोमीटर दूर जंगल में बुधवार को इनके शव मिले।


दो मामले दर्ज किए गए हैं
एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि दो मामले दर्ज किए गए हैं। पहला केस 16 जनवरी को हुई घटना, जिसमें तोड़फोड़ की गई थी और दूसरा केस 19 जनवरी की घटना को लेकर दर्ज किया गया है, जिसमें सात लोगों की हत्या कर दी गई है। ये महज इतेफाक है कि तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने वाले सभी पत्थलगड़ी के समर्थक हैं जबकि जिनकी हत्या हुई है, वे सभी पत्थलगड़ी के विरोधी हैं। जांच के दौरान इस संयोग को ध्यान में रखना पड़ेगा।


9 लोगों में से दो भाग गए थे
एसपी ने कहा- 16 जनवरी की घटना के पीड़ित पक्ष ने लिखित शिकायत दी है कि हमारे यहां इन्होंने तोड़फोड़ की थी। तोड़फोड़ करने वाले सभी हथियार के साथ आए थे लेकिन उन्होंने इस संबंध में कोई साक्ष्य नहीं दिया है। 19 जनवरी को जब गांव में बैठक बुलाई गई तो उन्हीं नौ लोगों को बुलाया गया, जिन्होंने तोड़फोड़ की थी। इस दौरान दो लोग भाग गए जबकि सात लोगों की गला काटकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी के मामले की शिकायत करने वाले पक्ष से जब हमने पूछा कि आपने 17 को शिकायत क्यों नहीं दी तो उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है।