हरनौत थाने पर छापेमारी; नालंदा एसपी ने रेड कर बैरक से 149 बोलत शराब बरामद की, चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार
बिहारशरीफ / नालंदा एसपी निलेश कुमार ने गुरुवार को हरनौत थाने में रेड कर बैरक से 3 कार्टन (149 बोलत) शराब बरामद की। थाने के मुख्य गेट को लॉक कर एसपी ने दो घंटे कार्रवाई की। बैरक से शराब मिलने के बाद एसपी ने निजी चालक, 3 हवलदार और 1 सिपाही को गिरफ्तार कर लिया। सूत्राें के मुताबिक 5 कार्टन शराब बैरक और जमीन में गाड़ कर छिपाई गई थी। हालांकि, वरीय अधिकारी 3 कार्टन शराब बरामद होने की पुष्टि कर रहे हैं। बुधवार की रात हरनौत पुलिस ट्रक पर लोड 262 कार्टन शराब जब्त की थी। उसी खेप से पुलिस कर्मियों ने शराब चोरी कर ली थी। कहा जा रहा है कि चालक ने अपने एक दोस्त के साथ रात में शराब पीने के दौरान शराब चोरी का राज उजागर किया था। उसके दोस्त ने इस राज का वीडियो बना, उसे वायरल कर दिया। इसके बाद एसपी ने यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में निजी चालक अजीत यादव, हवलदार शशिभूषण कुमार, शिव बालक बैठा, कांस्टेबल रामजी चौधरी और चंद्रकिशोर यादव शामिल हैं। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना पर बैरक से शराब जब्त हुई। इसके बाद दोषियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।