जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने वाली गैंग को पुलिस ने पकड़ा, 2 आरोपी इंदौर के

जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने वाली गैंग को पुलिस ने पकड़ा, 2 आरोपी इंदौर के


इंदौर / उद्योगपतियों और बड़े व्यापारियों को जान से मारने की धमकी देकर फिरौती वसूलने वाली गैंग के 4 आरोपियों को धार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गोल्डन टीवीएस शोरूम (कुक्षी) के मालिक और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पकड़ाए आरोपियों में 2 इंदौर के हैं। 29 जनवरी को कुक्षी स्थित गोल्डन टीवीएस वाहन शोरूम के मालिक अमित पिता सुरेशचंद्र गुप्ता ने कुक्षी थाने में 10 लाख रुपए की फिरौती के लिए धमकाने का केस दर्ज कराया था। रुपए नहीं देने पर बदमाश उन्हें और उनके पिता सुरेशचंद्र गुप्ता की हत्या करने की धमकी दे रहे थे। कुक्षी पुलिस और धार क्राइम ब्रांच ने धमकाने वालों के मोबाइल नं. 9589258312 की जांच की तो उसकी लोकेशन इंदौर, महू, कनाडिया, देवगुराड़िया, पीथमपुर की मिली। पुलिस ने योजना बनाकर फिरौती लेने के लिए मनावर कुक्षी रोड़ कापसी पुलिया पर बुलवाया और दबोच लिया। पकड़ाए बदमाशों में से दो जैनुल हसन और राजा पिता अजगर शाह इंदौर के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से दो देशी पिस्टल, दो देशी कट्टे (12 बोर के), सात कारतूस, छह मोबाइल और तीन लाख रुपए बरामद किए गए है। आरोपियों ने प्रदेश के कई जिलों में अपनी गैंग बना रखी है।