जदयू ने लोकसभा में की विशेष राज्य के दर्जे की मांग, ललन सिंह ने कहा-विशेष पैकेज का भी इंतजाम हो

जदयू ने लोकसभा में की विशेष राज्य के दर्जे की मांग, ललन सिंह ने कहा-विशेष पैकेज का भी इंतजाम हो


पटना / जदयू ने लोकसभा में एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है। गुरुवार को लोकसभा में जदयू के नेता ललन सिंह ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कहा कि बिहार विधानमंडल ने सर्वसम्मति से विशेष राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव भेजा था। केंद्र की मौजूदा सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।


ललन सिंह ने कहा कि हमारा देश का फेडरल स्ट्रक्चर है। अलग-अलग राज्यों से मिलकर देश बना है। जब तक पिछड़े राज्यों को विकसित नहीं किया जाएगा तब तक विकसित राष्ट्र की कल्पना नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार ने रंगराजन कमेटी बनाई थी। इसने विभिन्न पैरामीटर्स के आधार पर देश के पिछड़े राज्यों को चिन्हित किया। अगर हर क्षेत्र का विकास करना है तो पिछड़े राज्य में विकास करना होगा। बिहार पिछड़ा राज्य है इसलिए केंद्र को विशेष पैकेज का भी इंतजम होना चाहिए। पिछड़े राज्यों में बिहार ही नहीं, उड़ीसा और झारखंड भी है।