ज्वेलरी शॉप में ज्वेलर्स पर पिस्टल से हमला, स्प्रे छिड़क कर बेहोश किया; 90 लाख की लूट
खगौल / खगौल के मोतीचक स्थित शिवम ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर घुसे चार अपराधियों ने ज्वेलर्स सुजीत कुमार को सिर पर पिस्टल से वार किया अाैर स्प्रे छिड़ककर बेहोश करने के बाद 40 हजार कैश समेत 90 लाख के सोने-चांदी के गहने लूट लिए। घटना मंगलवार काे दिन के करीब दो बजे हुई। उस वक्त दुकानदार दुकान में अकेले थे।
अपराधियों ने सुजीत को बेहोश करने के बाद दुकान के शटर काे बंद कर दिया और आराम से गहनों को बैग में रखा और फिर शटर गिराकर पैदल ही दानापुर स्टेशन निकल गए। अपने साथ दुकानदार का मोबाइल और सीसीटीवी का डीवीआर लेकर भी चले गए। इसके बाद दानापुर स्टेशन से पटना की ओर जा रही किसी ट्रेन पर बैठकर चंपत हो गए। दुकान जब चार बजे तक नहीं खुली और लोगों ने देखा कि बाहर से ताला भी नहीं लगा हुआ है ताे शटर खोला। देखा कि दुकानदार बेहोश पड़े थे।
सूचना मिलन पर एसएसपी उपेंद्र शर्मा भी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। सुजीत ने बताया कि 90 लाख का जेवर की लूट हुई। हालांकि एसएसपी बोले-कितने की लूट हुई, यह पता नहीं चला है। हथियार का इस्तेमाल नहीं हुआ। सुजीत काे लुटेरा नाम से जानता है।