कोईलवर पुल पर बाल-बाल बची आसनसोल सुपरफास्ट एक्स., ट्रैक पर रखे जेनरेटर से टकराई, जोर का धमाका हुआ, मची अफरा-तफरी

कोईलवर पुल पर बाल-बाल बची आसनसोल सुपरफास्ट एक्स., ट्रैक पर रखे जेनरेटर से टकराई, जोर का धमाका हुआ, मची अफरा-तफरी


कोईलवर / दानापुर रेल मंडल के कोईलवर रेलवे पुल पर बड़ा हादसा होते-होते बचा। जब दोपहर 2:40 बजे डीडीयू-पटना रेल खंड पर छत्रपति शिवाजी-आसनसोल सुपर फास्ट एक्सप्रेस 12362 रेलवे ट्रैक पर रखे जेनरेटर से टकरा गई। ट्रेन के टकराते ही जोर का धमाका हुआ। जिससे जेनरेटर के परखच्चे उड़ गए। रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन जेनरेटर से टकराने के बाद कोईलवर पुल पर दो सौ मीटर के बाद रुक गई। ट्रेन के पायलट व गार्ड उतर का मुआयना किया। फिर ट्रेन को आगे बढ़ाया। इधर घटना के बाद कार्य करा रहे कर्मी भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोईलवर रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफॉर्म पर पैसेंजर ट्रेन की प्रतीक्षा पर रहे थे। वही डाउन प्लेटफॉर्म पर पटरी पर ड्रिलिंग व मरम्मती का कार्य चल रहा था। रेलवे ट्रैक के बीच मे जेनरेटर रखा हुआ था। इसी बीच डाउन रेलवे ट्रैक पर तेज रफ्तार एक ट्रेन आ गई। जिसके बाद तेज रफ्तार ट्रेन मशीन से टकरा गई।