कोरोनावायरस की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था, पटना और गया एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम तैनात
पटना / कोरोनावायरस को लेकर राज्य सरकार सतर्क है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को इस संबंध में केंद्रीय आला अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विचार-विमर्श किया। उन्होंने कोरोना को लेकर राज्य के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। प्रधान सचिव ने कहा, विभाग द्वारा पटना और गया एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम को तैनात कर दिया गया है। उन्हें पर्सनल प्रोटेक्शन इक्वीपमेंट्स (पीपीई) भी उपलब्ध कराया गया है।
संदिग्ध को तुरंत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा
मेडिकल टीम को हिदायत दी गई है कि संदिग्ध को तुरंत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने के साथ-उनकी जांच कराई जाए। पटना और गया एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। वीसी में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार, राज्य सर्विलांस अधिकारी डॉ. रागिनी मिश्रा और डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि मौजूद थे। नई दिल्ली में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से अपर सचिव संजीव कुमार, संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज के प्रतिनिधि मौजूद थे।
पटना-गया के हॉस्पिटल में आइसोलेशन वार्ड तैयार
प्रधान सचिव ने बताया, गया में एएनएमसीएच, आईडीएच और गया एयरपोर्ट हॉस्पीटल में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था कराई गई है। पटना में पीएमसीएच और एनएमसीएच में 10 और आईडीएच, पटना में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। चीन से अाई छपरा की युवती में बुधवार तक कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं। युवती की जांच रिपोर्ट गुरुवार को आने की उम्मीद है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी उसे 28 दिन तक निगरानी में रखने के निर्देश हैं। यह घर पर होगा या अस्पताल में, इसका फैसला रिपोर्ट देखने के बाद ही किया जाएगा। पॉजीटिव होने पर अस्पताल में ही इलाज किया जाएगा।