मिड-डे-मील की सूचना नहीं देने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी पर कार्रवाई का आदेश

मिड-डे-मील की सूचना नहीं देने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी पर कार्रवाई का आदेश


पटना / मध्याह्न भोजना योजना की मॉनीटरिंग के लिए बनाये गए दोपहर (आईवीआरएस) प्रणाली के तहत प्रत्येक स्कूल के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक से मध्याह्न भोजन संचालन से संबंधित प्रश्न पूछा जाता है। 5 फरवरी को कुछ स्कूलों के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा फोन रिसीव किया गया, लेकिन उत्तर नहीं दिया गया। ऐसे प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करें। एमडीएम निदेशक कुमार रामानुज ने शुक्रवार को इस संबंध में सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) को पत्र भेजा है। जिलों के डीपीओ (एमडीएम) से कहा गया कि आईवीआरएस के तहत रोजाना पूछे जाने वाले सवालों को जवाब दिलाना सुनिश्चित कराएं। स्कूलों से जवाब नहीं मिलने से पता नहीं चल पाता है कि यहां एमडीएम का लाभ बच्चों को मिल रहा है या नहीं।


आईवीआरएस के तहत स्कूलों से पूछा जाता है कितने बच्चे स्कूल में उपस्थित थे। कितने बच्चों ने मध्याह्न भोजन किया। कितना चावल या अन्य सामग्री बनायी गई। कितने बजे बच्चों को भोजन दिया गया। सूचना नहीं मिलने से स्पष्ट होता है कि जिले का निरीक्षण अनुश्रवण एवं प्रबंधन सही तरीके से नहीं हो रहा है। यह एमडीएम निदेशालय की अवहेलना और कार्य में लापरवाही है।