पंचायत चुनाव में दलितों व अतिपिछड़ों को आरक्षण का कांग्रेस व राजद ने किया था विरोध: ऊर्जा मंत्री

पंचायत चुनाव में दलितों व अतिपिछड़ों को आरक्षण का कांग्रेस व राजद ने किया था विरोध: ऊर्जा मंत्री


पटना / ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कहा कि 2006 में जब नीतीश सरकार ने पंचायत चुनाव में दलितों और अतिपिछड़ों को आरक्षण का प्रावधान किया, तो राजद और कांग्रेस ने विरोध किया था। पंचायत चुनाव में आरक्षण का परिणाम है कि दबे-कुचले लोगों को राजनीति में आगे आने का मौका मिला। नीतीश सरकार ने दलितों और पिछड़ों के गांवों में सड़क और विकास की प्राथमिकता दी। जब तक समाज में बराबरी और सम्मान नहीं होगा, तब तक शहीद जगदेव प्रसाद के सपने अधूरे रहेंगे। जगदेव बाबू को मानने वाले सभी लोगों को एकजुट होना होगा। रविवार को वे रवींद्र भवन में जदयू द्वारा आयोजित शहीद जगदेव प्रसाद की 98 वीं जयंती समारोह में बोल रहे थे।


उन्होंने रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का नाम लिए बिना कटाक्ष करते हुए कहा कि समता पार्टी का जदयू में विलय होने के बाद विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाया। फिर राज्यसभा में मौका दिया। लेकिन पार्टी और नेता के प्रति ईमानदारी तो रखनी होगी। ईमान के बिना सम्मान नहीं मिल सकता।


शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि नीतीश सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति को सम्मान दिया। गरीबों, दलितों और पिछड़ों को मुखिया, जिला परिषद सदस्य और अध्यक्ष बनने का मौका मिला। आज 15 अगस्त और 26 जनवरी को मंत्री और अधिकारियों के बीच महादलित टोले का बुजुर्ग झंडोत्तोलन कर सलामी लेता है। गरीबों, दलितों और पिछड़ों के हक की बात करने के कारण ही जगदेव बाबू की हत्या हुई। तब कांग्रेस की सरकार थी। नीतीश सरकार विकास की रौशनी सुदूर गांवों तक पहुंचाया। गांव-गांव में बिजली और सड़क पहुंच गई है। गांवों के लोगों को भी नल का जल मिल रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में भी राज्य की जनता फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनाने के लिए संकल्पित है।


उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि शहीद जगदेव बाबू का सपना पूरा करने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। गरीबों, दलितों और पिछड़ों की आय बढ़ाने और हितों की रक्षा के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये। समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार में दलितों, गरीबों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की चलती है। शहीद जगदेव बाबू ने बेजुबानों को जुबान दी। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहीद जगदेव बाबू के पदचिह्नों पर चल कर उनके अधूरे सपनों को पूरा कर रही है। दबे कुचलों को सम्मान दिला रही है। कुछ लोग बहुरूपिया बन कर जनता का भ्रमित कर रहे हैं, ऐसे लोगों से बचना होगा। जगदेव बाबू को मानने वाले लोगों को सरकार की विकास योजनाओं की बात गांवों में बताना चाहिए।