प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का अपमान किया था, कार्रवाई जरूरी थी: केसी त्यागी

प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का अपमान किया था, कार्रवाई जरूरी थी: केसी त्यागी


पटना / जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि प्रशांत किशोर के खिलाफ कार्रवाई जरूरी हो गई थी। पिछले कई दिनों से जिस तरह की राजनीतिक भाषा का इस्तेमाल वह पार्टी अध्यक्ष के लिए कर रहे थे वह पार्टी के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए भी अपमानजनक था।


कोई भी पार्टी बगैर अनुशासन के नहीं चल सकती। हमारी पार्टी में भिन्न विचार रखने की आजादी है, लेकिन प्रशांत किशोर ने मंगलवार को नीतीश कुमार के बारे में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया वह असहनीय है। मैं 40-43 साल से पॉलिटिकल सिस्टम के तहत काम कर रहा हूं। मैंने किसी पार्टी के पूर्व  वाइस प्रेसिडेंट को प्रेसिडेंट के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते नहीं सुना। 'और कितना गिरोगे' यह अमर्यादित भाषा है।


पार्टी में अपनी राय अलग रखने की व्यक्तिगत आजादी है, लेकिन पार्टी प्रेसिडेंट के लिए ऐसे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। यह असभ्यता की भाषा है। मेरे मित्रों (प्रशांत किशोर और पवन वर्मा) ने उस पायदान को छू लिया, जिसके बाद अनुशासन की कार्रवाई करना आवश्यक था।