राजद ने नीतीश को बताया कुर्सी का प्यारा, लिखा- 'चोरी से आई चोर सरकार, ले डूबी पूरा बिहार'
पटना / राजद और जदयू के बीच पोस्टर वॉर जारी है। इस बार राजद ने पोस्टर जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमला बोला है और उन्हें कुर्सी का प्यारा बताया है। पोस्टर के माध्यम से पटना में पिछले साल सितंबर में आई बाढ़ के बाद भयावह स्थिति को दिखाया गया है। तस्वीर में नीतीश कुमार पुलिस की ड्रेस पहने एक कुर्सी पर बैठे और उनके ठीक पीछ सुशील मोदी हाथ में कमल और तीर लिए खड़े हैं। पोस्टर पर राजद ने लिखा है 'कुर्सी के प्यारे और बिहार के हत्यारे'। लुट रहा है बिहारी और लुट रहा बिहार, कुर्सी-कुर्सी खेल रही खिलाड़ी सरकार। किया शोषण उत्पीड़न और अत्याचार, दिया बेरोजगारी और भ्रष्टाचार। चोरी से आई चोर सरकार, ले डूबी पूरा बिहार।
इससे पहले 24 जनवरी को जदयू ने 'लालू राज' का एक पोस्टर जारी किया था। लालू के एक किताब पकड़े हुए दिखाया गया जिस पर 'अपराध गाथा' लिखा था और उनके पीछे एक ट्रेन खड़ी थी, जिसे 'करप्शन मेल' नाम दिया गया।
नवंबर में जदयू ने पोस्टर वॉर की शुरुआत की थी
नवंबर 2019 में सबसे पहले जदयू की तरफ से पोस्टर जारी किया गया था, जिस पर लिखा था- 'क्यूं करें विचार ठीके तो है नीतीश कुमार'। इस पर राजद ने पोस्टर जारी कर लिखा था- 'क्यूं न करें विचार, बिहार जो है बीमार'। इसके बाद लगातार राजद और जदयू के तरफ से कई पोस्टर जारी किए गए।