सारण में 6 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या, घर से आधा किमी दूर गेहूं के खेत में मिला शव
मकेर / प्रखंड के तारा अमनौर गांव से सरस्वती पूजा के दिन से लापता 6 वर्षीय बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गई। गुरुवार को मासूम का शव घर से आधा किलोमीटर दूर गेहूं के खेत में मिला। उसके सिर के बाल मूंड़ दिए गए थे और कान भी कटा था। मृतक जगरनाथ पंडित का पुत्र शशि किशन कुमार था।
हत्या की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। शव देखते ही ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस के वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस पड़ोसी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार अगवा होने से दो दिन पहले बालक शशि खेल रहा था। इस दौरान बदमाशी करने पर पड़ोस की महिला ने उसे पीट दिया। जिस पर बच्चे के परिजनों से झगड़ा हुआ। उस दौरान आरोपित महिला ने धमकाया कि इसका अंजाम बहुत बूरा होगा। दो दिन बाद मासूम लापता हो गया।