सीएए के खिलाफ यात्रा निकाल रहे कन्हैया के काफिले पर पथराव, टूटे गाड़ियों के शीशे

सीएए के खिलाफ यात्रा निकाल रहे कन्हैया के काफिले पर पथराव, टूटे गाड़ियों के शीशे


छपरा / जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर शनिवार को छपरा में पथराव हुआ। पथराव में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। कन्हैया को चोट नहीं आई है। पथराव में वह बाल-बाल बच गए। उनके साथ चल रहे युवकों को चोट आई। 


सीएए के खिलाफ यात्रा निकाल रहे कन्हैया अपने सहयोगियों के साथ सीवान से छपरा जा रहे थे। उन्हें छपरा के हवाई अड्डा मैदान में जनसभा को संबोधित करना था। कोपा थाना क्षेत्र के बसडिला मोड़ के पास सड़क किनारे दर्जनों लोग कन्हैया की यात्रा का विरोध करने के लिए खड़े थे। जैसे ही कन्हैया का काफिला गुजरा सड़क किनारे खड़े लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पत्थर लगने से गाड़ियों के शीशे टूट गए। कन्हैया जिस गाड़ी में बैठे थे उसे नुकसान नहीं हुआ। 


पथराव के बाद युवक वहां से भाग निकले। पथराव करने वाले युवकों की पहचान नहीं हो पाई। पथराव के बाद कन्हैया समर्थक कोपा थाने पहुंचे। यहां पुलिस अधिकारियों और कन्हैया समर्थकों के बीच तीखी-नोकझोंक हुई। बाद में कन्हैया अपनी सभा को संबोधित करने के लिए काफिले के साथ रवाना हुए।


हवाई अड्डा मैदान में कन्हैया ने सभा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहे जितना भी अपना पीठ थपथपा ले, लेकिन उसके विकास का ढोल फट चुका है। किसान खेत में मर रहे हैं तो सैनिक सीमा पर गोली खा रहे हैं। केंद्र सरकार धर्म के नाम पर एनपीआर एवं एनआरसी के माध्यम से नफरत फैला रही है। सीएए एवं एनआरसी संविधान की आत्मा एवं प्रस्तावना पर हमला है।