शास्त्री नगर थाना के मुंशी समेत तीन गिरफ्तार, खटाल में बैठकर पी रहे थे शराब
पटना / राजधानी के शास्त्री नगर थाने के मुंशी, सिपाही और मुंशी के रिश्तेदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार रात को तीनों पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र के एक खटाल में बैठकर शराब पी रहे थे। गिरफ्तार मुंशी का नाम लालू यादव है। वह एएसआई है और शास्त्री नगर थाना में मुंशी का काम करता है। सिपाही का नाम पवन सिंह है। इन दोनों के साथ मुंशी लालू यादव का रिश्तेदार नागेंद्र कुमार भी शराब पी रहा था। तीनों शराब पी रहे थे तभी किसी ने पाटलीपुत्र थाना को सूचना दे दी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और तीनों को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया। जांच में तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने मौके से शराब भी बरामद किया है।