शेखपुरा में जदयू नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा; गुस्साए लोगों ने दुकानें फूंकी, राहगीरों को पीटा
शेखपुरा / बिहार के शेखपुरा जिले में शनिवार देर शाम जदयू नेता की हत्या से आक्रोशित लोगों ने रविवार को जमकर बवाल मचाया। गुस्साए लोगों ने शहर के दल्लू मोड़ के पास सड़क जाम कर आगजनी की। लोगों ने दुकानें फूंक दी और राहगीरों से मारपीट भी की। स्थिति बिगड़ती देख जमुई, लखीसराय और मुंगेर से भी पुलिस बल को बुलाना पड़ा। मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज भी मौके पर पहुंचे। काफी देर तक मान-मनौव्वल के बाद लोग शांत हुए। डीआईजी का कहना है कि दंगा भड़काने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। लोकतंत्र में सबको शांतिपूर्वक धार्मिक अनुष्ठान करने की आजादी है। स्वतंत्रता के नाम पर गुंडागर्दी नहीं चलेगी।
अरियरी प्रखंड के सनैया गांव में शनिवार देर शाम सरस्वती प्रतिमा ले जा रहे जुलूस पर बदमाशों ने हमला कर दिया था। हमले में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार विश्वास की मौत हो गई थी। बदमाशों ने पथराव कर प्रतिमा को भी तोड़ दिया। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। भगदड़ में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डीजे नहीं बंद करने पर बवाल हुआ
जुलूस में शामिल लोग डांस कर रहे थे। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने इसे बंद करके जाने को कहा। जब डीजे बंद नहीं हुआ तो बदमाशों ने अपने साथियों के साथ कई राउंड फायरिंग की। जब लोग भागने लगे तो बदमाशों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। गांव में तनाव का माहौल देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।