श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की मंजूरी से एक नये युग की शुरुआत: नित्यानंद राय
पटना / केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि भारत सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नाम से ट्रस्ट बनाने का निर्णय ऐतिहासिक है। इसके माध्यम से श्रीराम जन्मभूमि पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर भारत सरकार ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता दिखायी है। आज का यह दिन समग्र भारत के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का दिन है। भारत की आस्था और अटूट श्रद्धा के प्रतीक भगवान श्रीराम के मंदिर के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता के लिए उनका अभिनन्दन है। नित्यानंद राय ने कहा कि 67 एकड़ भूमि ट्रस्ट को हस्तांतरित की जाएगी। यह ट्रस्ट मंदिर से सम्बंधित हर निर्णय लेने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे, जिसमें एक ट्रस्टी हमेशा दलित समाज से रहेगा। 500 साल से अधिक समय से लंबित इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गये ऐतिहासिक फैसले के महज 87 दिनों में ही राम मंदिर निर्माण की रुपरेखा तैयार कर केंद्र सरकार ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि यह सरकार सिर्फ कहने वाली नहीं, बल्कि अपने कहे को पूरा करने वाली सरकार है।