तेज प्रताप ने कहा- राजद में आना चाहते हैं तो प्रशांत का स्वागत है, प्रदेश अध्यक्ष ने नाली के कीड़े से की पीके की तुलना
पटना / जदयू से निकाले गए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब किस पार्टी को ज्वाइन करेंगे इसकी घोषणा वह खुद 11 फरवरी को करेंगे। इससे पहले राजद ने उन्हें अपने यहां आने का ऑफर दिया है। लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को कहा कि प्रशांत के साथ जदयू ने अच्छा नहीं किया। प्रशांत अगर राजद में आना चाहते हैं तो आ सकते हैं। हम पार्टी में उनका स्वागत करेंगे। हालांकि, पार्टी के अंदर ही प्रशांत किशोर का विरोध शुरू हो गया है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रशांत किशोर की तुलना नाली में रहने वाले कीड़े से की। उन्होंने कहा कि गंदे नाले से आप पानी निकालोगे तो क्या उसका इस्तेमाल पीने या खाना बनाने में करोगे? वे गंदे लोग हैं। गंदगी में पड़े लोग कहां जा रहे हैं, कहां नहीं जा रहे हैं, इससे कोई मतलब नहीं है। उनकी नियति है समाप्त हो जाना। अब आगे कहीं उनकी प्रतिष्ठा नहीं हो सकती। ऐसे ही किसी गंदे नाले में पड़े रहेंगे। वे गंदे जमात के लोग हैं।
नीतीश ने इस्तेमाल कर छोड़ दिया: तेज प्रताप
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान पर तेजप्रताप ने कहा कि उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। जगदानंद को सोच-समझकर बोलना चाहिए। यह पार्टी के हित में नहीं है। उन्हें इस तरीके के बयान से परहेज करना चाहिए। क्या लालू यादव की यही विचारधारा है? जगदानंद सिंह को मैं अपना अभिभावक मानता हूं। नीतीश कुमार ने प्रशांत को लताड़ा है। उन्हें इस्तेमाल कर छोड़ दिया गया। नीतीश कुमार की यही राजनीति रही है लोगों से काम लो फिर उसे लात मार दो।