तेज रफ्तार कंटेनर ने कार को मारी टक्कर; महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर

तेज रफ्तार कंटेनर ने कार को मारी टक्कर; महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर


बेगूसराय / बिहार के बेगूसराय जिले में रविवार सुबह तेज रफ्तार कंटेनर ने एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के मालती चौक के पास एनएच-28 पर हुई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी लोग मधुबनी के कटिपट्टी के रहने वाले हैं। माघी पूर्णिमा के अवसर पर पूरा परिवार कार से सिमरिया गंगा स्नान के लिए जा रहा था। इसी दौरान मालती चौक के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। पुलिस का कहना है कि कंटेनर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। शुरूआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर काफी तेज गाड़ी चला रहा था और उसने अपना नियंत्रण खो दिया। इसी वजह से हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।