वाटर प्लांट में सो रहे ऑपरेटर की धारदार हथियार से वार कर हत्या
जगदीशपुर / वाटर प्लांट के अंदर स्टाफ रूम में सो रहे ऑपरेटर की अपराधियों ने शनिवार की देर रात धारदार हथियार से गले और चेहरे पर वार कर हत्या कर दी। अपराधियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए प्लांट में लगे सीसीटीवी के डीवीआर, हार्ड डिक्स, सीपीयू सहित सभी सामान को जला दिया। यह घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के टूटा पुल स्थित तृप्त धारा नामक पानी प्लांट में हुई। मरने वाले की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना के बहिलवारा निवासी राजेश्वर ठाकुर के पुत्र टुन्ना ठाकुर (45 वर्ष) के रूप में हुई है। इसी प्लांट में काम कर रहे उसका छोटा भाई संतोष ठाकुर मेन गेट के पास गार्ड रूम में सो रहा था, लेकिन उसे घटना की जानकारी सुबह मिली। उधर, प्लांट के मालिक इशाकचक निवासी अजीत दुबे व कुमार कर्ण ने बताया कि हत्या किसने और क्यों की इसकी जांच होनी चाहिए।
भाई ने कहा, रात 8:00 बजे दोनों ने साथ खाया था खाना
संतोष ने बताया कि रात 8:00 बजे दोनों ने साथ खाना खाया था। इसके बाद भैया स्टाफ रूम में सोने चले गए और मैं गार्ड रूम में सो गया। सुबह जब स्टाफ रूम में गया तो देखा कि भाई का शव खूून से लथपथ था। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।