विकास का ढोल पीटकर मोदी दो बार पीएम बन गए, अब अमित शाह देख रहे सपना: कन्हैया

विकास का ढोल पीटकर मोदी दो बार पीएम बन गए, अब अमित शाह देख रहे सपना: कन्हैया


मधेपुरा / सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि विकास का ढोल पीट-पीटकर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए और अब अमित शाह पीएम बनने का सपना देख रहे हैं। गुरुवार को कन्हैया जन-गण- मन यात्रा के क्रम में मधेपुरा पहुंचे थे। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कन्हैया ने कहा कि पीएम मोदी के विकास का ढोल फट  गया है। ऐसे में जनता को बांटने के लिए उन लोगों ने एनआरसी, सीएए और एनपीआर का बहाना ढूंढा है। ताकि लोग इसमें उलझ जाएं और अमित शाह इसका फायदा उठा लें।कन्हैया ने कहा कि देश में बेरोजगारी, शिक्षा, सुरक्षा को मुद्दा बनाकर सरकार से हिसाब मंगा जा रहा है, तो दूसरी ओर लोगों का ध्यान भटकाने और उन्हें धर्म के नाम पर बांटने के लिए सरकार ने एनआरसी, एनपीआर और सीएए लाकर रख दिया है। लेकिन सरकार के फर्जी राष्ट्रवाद की पोल खुल चुकी है। केंद्र सरकार की सच्चाई सामने आ गई है। देश जब इन मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रहा है, तो सरकार ने चुपके से एलआईसी को बेच दिया। उन्होंने कहा कि जनता गरीब होते जा रही है। सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कन्हैया ने कहा कि सरकार की मंशा देशवासियों को धर्म के नाम पर बांटने की है। पूर्व में यही काम अंग्रेजों ने किया। देश एक बार बंट चुका है, अब दोबारा इसे नहीं बांटने देंगे। असम में एनआरसी लागू की गई। वहां के 19 लाख लोगों का नाम छोटी-छोटी कमियों को आधार बनाकर छांट दिया गया। क्या यह संभव है कि मां, बाप और एक भाई भारत का नागरिक हो और दूसरा भी नहीं हो। इसमें 15 लाख तो हिंदू ही थे। मुस्लिम का हौवा फैलाया जा रहा है, जबकि पूरे देश में एनआरसी लागू कर दे तो करोड़ों हिंदुओं का ही नाम छंट जाएगा। कन्हैया ने कहा कि देश की जनता अब एकजुट हो रही है। बाबा साहब द्वारा दिए गए संविधान और तिरंगे पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे।