युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया

युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया


बेगूसराय / बिहार के बेगूसराय जिले में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर काली स्थान के पास की है। बुधवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरि निवासी राजीव कुमार के रूप में हुई है।


बुधवार देर रात राजीव कुछ साथियों के साथ बेगूसराय बाजार आया था। यहां से लौटते वक्त वह रास्ते में काली मंदिर के पास किसी काम से रूका था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। लोगों ने युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


पुलिस ने बताया कि राजीव उर्फ गुजरा अपराधी प्रवृत्ति का था। कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। परिजन का कहना है कि जेल से बाहर आने के बाद उसका किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था। अपराधियों ने किन कारणों से वारदात को अंजाम दिया है इसका अभी पता नहीं चल सका है।